बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम पंधी में मंगलवार को खेल-खेल में एक बड़ा हादसा हो गया। गांव के 13 वर्षीय मासूम की जान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चली गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजन गमगीन हैं तो वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है।

सीपत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंधी निवासी संजय सूर्यवंशी किसान हैं। उनका बेटा आदित्य सूर्यवंशी (13) दोपहर के समय गांव के ही संजय मिश्रा के मकान के बाउंड्रीवाल पर चढ़कर खेल रहा था। इसी दौरान बाउंड्रीवाल के ऊपर से गुजर रहे 11 केवी हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। अचानक करंट का तेज झटका लगने से आदित्य गंभीर रूप से झुलस गया। झटका इतना तेज था कि वह बाउंड्री से नीचे गिर पड़ा और बेहोश हो गया।घटना को देखकर आसपास मौजूद लोग दौड़ पड़े। तत्काल परिजनों ने भी मौके पर पहुंचकर घायल आदित्य को उठाया और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी की। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। झुलसने और करंट लगने की वजह से बच्चे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बच्चे की हालत देखकर परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। हादसे की जानकारी गांव वालों ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांव के लोगों ने बताया कि हाईटेंशन बिजली की लाइन मकानों और बाउंड्रीवाल के ऊपर से गुजर रही है। कई बार इसकी शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते बिजली विभाग ने ध्यान दिया होता तो शायद यह मासूम आज जीवित होता। इधर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
प्रधान संपादक

