बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के ग्राम भरारी में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए राशन दुकान का ताला तोड़कर करीब 34 क्विंटल खाद्य सामग्री पार कर दी। इसमें 24 क्विंटल चावल और 10 क्विंटल 40 किलो शक्कर शामिल है। सोमवार की सुबह वारदात का खुलासा होने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

कोटा क्षेत्र के भरारी में रहने वाली संतोषी वस्त्रकार आस्था महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से राशन दुकान का संचालन करती हैं। उनके अनुसार दुकान में जून से सितंबर माह तक का राशन आया था। इसमें चावल, शक्कर और नमक शामिल था। गांव के अधिकांश हितग्राहियों को राशन वितरित किया जा चुका था, लेकिन कुछ का वितरण शेष था। ऐसे में दुकान में करीब 127 क्विंटल चावल और 10 क्विंटल 40 किलो शक्कर बचा हुआ था। गुरुवार को उन्होंने दुकान बंद कर ताला लगाया और घर चली गई थीं। सोमवार सुबह गांव के एक युवक ने संतोषी वस्त्रकार को फोन कर जानकारी दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। यह सुनकर वे तुरंत मौके पर पहुंचीं। दुकान के अंदर का नजारा देखकर वे दंग रह गईं। सामान बिखरा पड़ा था और गोदाम में रखा राशन भी काफी मात्रा में गायब था। जब उन्होंने हिसाब मिलाया तो पता चला कि 24 क्विंटल चावल और 10 क्विंटल 40 किलो शक्कर चोरी हो गया है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कोटा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और दुकान संचालक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस गांव में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में राशन की चोरी होना अपने आप में गंभीर मामला है। चोरों ने बड़ी ही साजिश के साथ वारदात को अंजाम दिया होगा क्योंकि इतनी मात्रा में अनाज ले जाने के लिए वाहन की जरूरत पड़ती है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
प्रधान संपादक





