बिलासपुर। शहर के व्यस्ततम चौक महाराणा प्रताप चौक पर शनिवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। मुंगेली की ओर से आ रही एक यात्री बस के नीचे आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला करीब 20 फीट तक बस के नीचे घसीटती रही। हादसा इतना भीषण था कि वहां मौजूद लोग सकते में आ गए और शोर मचाने लगे।

सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा। वहीं चौक पर तैनात पुलिस जवानों ने तुरंत थाने को खबर दी। पुलिस की जांच में मृतका की पहचान तिफरा निवासी साधिन बाई लहरे के रूप में हुई। परिजनों को सूचना दी गई तो उनकी बेटी कौशिल्या लहरे अस्पताल पहुंचीं और मां की शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि साधिन बाई बीते 20 सालों से उनके साथ रह रही थीं। शनिवार को वे बच्चों से मिलने मिनीबस्ती जरहाभाठा गई थीं और वहां से पैदल ही लौट रही थीं, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।
थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि पुष्पराज बस सर्विस की बस मुंगेली की ओर से आ रही थी। ड्राइवर फ्लाइओवर की ओर बस को मोड़ रहा था, तभी महिला उसकी चपेट में आ गई। आसपास के लोगों ने शोर मचाकर बस को रुकवाया, लेकिन तब तक साधिन बाई की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को चीरघर में रखवा दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
इधर हादसे के बाद चौक पर अफरा-तफरी मच गई। लोग गुस्से में आकर अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि महाराणा प्रताप चौक पर आए दिन जाम की स्थिति रहती है। यहां बेतरतीब ढंग से ऑटो और बसें खड़ी कर दी जाती हैं। खासकर मुंगेली और आसपास के इलाकों की बसें चौक के पास ही यात्रियों को बैठाने-उतारने लगती हैं। इसके कारण यहां पर भीड़ और अव्यवस्था बनी रहती है। शनिवार को भी चौक पर भारी भीड़ थी और इसी वजह से बस चालक महिला को देख नहीं पाया, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया।
आसपास के लोगों ने बताया कि यातायात व्यवस्था दुरुस्त न होने और नियमों का पालन न करने की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। पुलिस और यातायात विभाग द्वारा नियमित कार्रवाई न किए जाने से वाहन चालक बेधड़क नियम तोड़ते हैं।

प्रधान संपादक




