Explore

Search

September 13, 2025 9:17 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

नई भर्ती से पुलिसिंग और बेहतर होगी,अपराध की जड़ नशा, पुलिस कर रही है जड़ से खत्म करने का प्रयास – आईजी संजीव शुक्ला

नशा और अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्ती, आईजी रेंज ने की एसपी की सराहना

मुंगेली से कोरबा तक पुलिस की बड़ी कार्रवाइयाँ, बिलासपुर एसएसपी का सोशल मीडिया अभियान सराहा गया

बिलासपुर। बिलासपुर रेंज के आईजी आईपीएस संजीव शुक्ला ने कहा कि रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक बेहतर काम कर रहे हैं और जनता में पुलिस पर भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल अपराधियों को पकड़ना नहीं बल्कि समाज को सुरक्षित और जागरूक बनाना है।

बिलासपुर एसएसपी का काम सराहनीय

आईजी ने विशेष रूप से बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह की चेतना अभियान के तहत की गई पहल की तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि बिलासपुर पुलिस ने समाज को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।चाकूबाज़ी की घटनाएं यहां सबसे कम हुई हैं और इस पर पुलिस ने प्रभावी ढंग से काम किया है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए बिलासपुर एसएसपी लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं जिसका सकारात्मक असर आने वाले समय में दिखाई देगा।

मुंगेली और कोरबा की उपलब्धियाँ

आईजी शुक्ला ने कहा कि मुंगेली एसपी आईपीएस भोजराम पटेल ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए उल्लेखनीय काम किया है। हाल ही मुंगेली में हत्या की वारदात हुई पुलिस जानती थी कि इस वारदात में घर के लोग इनवॉल्व है लेकिन पहले और अब की पुलिसिंग में बदलाव आ चुका है सख्ती कर नहीं सकते लेकिन फिर भी इस मामले में एसपी ने सूझबूझ का परिचय दिया तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जो काबिले तारीफ़ है। वहीं कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने नशे के एक आरोपी को पकड़ा उससे दस नशे का अम्पुल बरामद किया फिर पचास और अंत में बीस हजार एम्पुल नशे का जखीरा बरामद कर अपराधियों को बड़ा संदेश दिया।

यही नहीं उन्होंने जांजगीर चांपा के एसपी विजय पांडेय और शक्ति जिले की एसपी आयरन लेडी आईपीएस अंकिता शर्मा के काम काज की तारीफ करते हुए कहा की सभी एसपी बेहतर समन्वय बना कर काम कर रहे है ,

नशे की जड़ तक पहुँचना जरूरी

आईजी श्री शुक्ला ने कहा कि नशा करने वाला केवल पीड़ित नहीं है, बल्कि असल चुनौती यह जानना है कि उसे नशा उपलब्ध किसने कराया। पुलिस अब सप्लाई नेटवर्क तक पहुँचने पर जोर दे रही है, ताकि इस धंधे को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि अपराध की जड़ नशा है। चाकूबाज़ी जैसी घटनाओं के पीछे भी सूखा नशा कारण है। पुलिस इस पर काम कर रही है और जल्द ही बेहतर नतीजे सामने आएंगे।

नई भर्ती से मिलेगी मजबूती

उन्होंने स्वीकार किया कि वर्तमान में पुलिस बल की कमी के कारण एसपी को लगातार फील्ड में मेहनत करना पड़ रहा है लेकिन जल्द ही नई भर्ती के बाद ढाई सौ सब-इंस्पेक्टर और बड़ी संख्या में आरक्षक पुलिस बल में शामिल होंगे। इससे पुलिसिंग और आसान होगी और अपराध नियंत्रण में और तेजी आएगी और पुलिस का काम दिखने लगेगा ।

समाज की भागीदारी आवश्यक

आईजी शुक्ला ने कहा कि पुलिस की मेहनत तभी सफल होगी जब समाज भी सहयोग करेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपराध और नशे के खिलाफ पुलिस का साथ दें।

दिल हमेशा पुलिस का रहेगा

आईजी ने कहा आज हम सेवा में हैं कल सेवानिवृत्त हो जाएंगे लेकिन दिल हमेशा पुलिस का ही रहेगा। हम चाहते हैं कि जब कल समाज से सामना हो तो गर्व से कह सकें कि हमने पुलिस अधिकारी के रूप में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी ज़िम्मेदारी निभाई और हमने आम जनता को बेहतर माहौल देने के लिए क्या किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS