Explore

Search

October 15, 2025 11:30 pm

चाकूबाजी पर लगाम लगाने तोरवा पुलिस की कार्यवाही,आरोपी  के कब्जे से 12 नग बटनदार स्प्रिंगदार चाकू  किया गया जप्त

बिलासपुर।चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बटनदार स्प्रिंगदार चाकू बरामद किए हैं।

सीएसपी कोतवाली आईपीएस गगन कुमार ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने एसएसपी आईपीएस राजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध चाकू बिक्री और चाकूबाजी की वारदातों को रोकने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर में सक्रिय पुलिस टीमों को कार्रवाई के लिए तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी अभियान के तहत तोरवा पुलिस ने बुधवारी बाजार क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 12 बटनदार स्प्रिंगदार चाकू जब्त किए गए हैं। आरोपी बाजार में अवैध रूप से चाकू बिक्री कर रहा था। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS