Explore

Search

October 15, 2025 2:28 pm

रक्षाबंधन पर एसपी पहुंचे कोसा, ग्रामीणों से बंधवाई राखी, दिया सामाजिक समरसता का संदेश

एसपी विजय पांडेय का यह दौरा गांव में भाईचारे और सौहार्द का माहौल बनाने की दिशा में अहम कदम

जांजगीर-चांपा।रक्षाबंधन के मौके पर पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय पांडेय अचानक थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम कोसा पहुंचे। यहां उन्होंने गांव के सभी समाज के लोगों से राखी बंधवाई और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

एसपी आईपीएस विजय पांडेय मौके पर मौजूद बच्चों और ग्रामीणों को मिठाई बांटी और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के रिश्ते में प्रेम विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। यह पर्व आपसी मतभेद मिटाकर समाज को जोड़ने का काम करता है।

उन्होंने कहा ग्राम कोसा में आए दिन छोटी छोटी बातों पर विवाद की स्थिति बनती रहती है। कुछ दिन पहले थाना प्रभारी मुलमुला ने शांति बैठक भी ली थी। ऐसे में एसपी का यह दौरा गांव में भाईचारे और सौहार्द का माहौल बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS