Explore

Search

August 8, 2025 7:01 pm

ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने 35 गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया, एक को किया गिरफ्तार

जिले में अब तक 1200 से अधिक गौवंशों को कराया मुक्त कराया गया मुक्त , 131 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ तस्करी के प्रयास को विफल कर 35 गौवंशों को मुक्त कराया है। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य छह आरोपियों की पहचान कर ली गई है ।यह कार्रवाई सोनक्यारी चौकी क्षेत्र के ग्राम ओरकेला में की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जेरोम एक्का के रूप में हुई है जो ग्राम कोटया जोकबहला  थाना नारायणपुर जिला जशपुर का निवासी है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि सोनक्यारी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति 30-35 गौवंशों को जंगल के रास्ते झारखंड ले जा रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक आरोपी को हिरासत में लिया जबकि अन्य तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।

पूछताछ में आरोपी जेरोम एक्का ने बताया कि उसे अन्य छह लोगों ने ओरकेला तक गौवंशों को पहुंचाने के लिए कहा था और इसके बदले उसे पैसे दिए गए थे। पुलिस ने पशु क्रूरता और बिना वैध दस्तावेजों के परिवहन के आरोप में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 4, 6 और 10 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक जिले में 1200 से अधिक गौवंशों को मुक्त कराया जा चुका है और 131 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कुमार वैभव सिंह प्रधान आरक्षक रामदेव राम भगत आरक्षक विमल मिंज आनंद मिंज और वीरेंद्र तेंदुआ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS