Explore

Search

August 8, 2025 6:33 pm

ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 59 लाख की ठगी करने वाला आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ ।रायपुर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा देकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में 57 से अधिक साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं।

रायपुर रेंज साइबर थाना में विकास लाहोटी नामक व्यक्ति ने 24 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनसे शेयर ट्रेडिंग में लाभ दिलाने का झांसा देकर 59 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 04/24, धारा 420, 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर थाना टीम ने तकनीकी विश्लेषण करते हुए आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए वॉट्सएप नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक खातों की विस्तृत जांच की। जांच में सामने आया कि आरोपी प्रदीप जैन ने फर्जी कंपनियां बनाकर अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाए और इन खातों के जरिए धोखाधड़ी की रकम प्राप्त की।

आरोपी प्रदीप जैन ने अपने एक अन्य साथी की मदद से पता बदल-बदल कर ये खाते खुलवाए और पीड़ित से धोखाधड़ी की रकम इन खातों में जमा कराई। इन खातों से जुड़ी जानकारी से पता चला कि देशभर के 57 से अधिक थानों और साइबर सेल में इनसे जुड़ी रिपोर्ट दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपी प्रदीप जैन को 7 अगस्त को राजस्थान के मानसरोवर कालोनी जयपुर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS