बिलासपुर।जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोनी थाना क्षेत्र में तीन मेडिकल स्टोर्स की संयुक्त टीम द्वारा जांच की गई जिसमें एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।
एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री और बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एएसपी शहर राजेंद्र जायसवाल तथा सीएसपी कोतवाली आईपीएस गगन कुमार के मार्गदर्शन में कोनी क्षेत्र के तीन मेडिकल स्टोरों की जांच की गई।
औषधि निरीक्षक नीलिमा साहू और थाना प्रभारी कोनी राहुल तिवारी की संयुक्त टीम द्वारा श्री गणेश मेडिकल स्टोर श्रद्धा मेडिकल स्टोर तथा आरके मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। गणेश मेडिकल स्टोर और श्रद्धा मेडिकल स्टोर में संचालक उपस्थित पाए गए तथा जांच में कोई प्रतिबंधित दवा नहीं मिली। दवाओं के बिल भी वैध पाए गए। दोनों दुकानों के संचालकों को दिशा-निर्देश और चेतावनी दी गई।
वहीं दूसरी ओर आरके मेडिकल स्टोर सेंदरी अस्पताल के सामने की जांच के दौरान संचालक अनुपस्थित मिला और केयर टेकर द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थता जताई गई। इसके चलते प्रशासन ने स्टोर को सील कर दिया है।
सीएसपी कोतवाली आईपीएस गगन कुमार ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की कार्रवाई और अधिक प्रभावी तरीके से की जाएगी।मेडिकल संचालक अपने अपने दुकानों दवाओं से जुड़े सारे दस्तावेज रखें ताकि जांच के दौरान उन्हें कोई परेशानी ना हो ।

प्रधान संपादक