Explore

Search

October 15, 2025 11:54 pm

अवैध शराब पर पुलिस की सख्ती, 21 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, एक गिरफ्तार

बिलासपुर। पचपेड़ी पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है। पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम धूर्वाकारी में दबिश देकर 21 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।


पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण टंडन ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धूर्वाकारी निवासी पन्नालाल महिलांगे (53) अपने घर के बाड़ी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब छिपाकर बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी। पहले तो आरोपी गोलमोल जवाब दे रहा था। कड़ाई करने पर उसने महुआ शराब को बाड़ी में छुपाकर रखना बताया। आरोपी के कब्जे से 21 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।


लगातार की जा रही कार्रवाई
पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण टंडन ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय शराब कोचियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। चेतना अभियान के दौरान गांव-गांव में हुए आयोजन के बाद गांव के लोग भी अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ लामबंद हुए हैं। अब गांव वालों से भी कोचियों की जानकारी मिल रही है। किसी भी तरह की सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS