Explore

Search

October 15, 2025 11:52 pm

पुलिस की बेहतर छवि, जवाबदेही और तकनीकी दक्षता ही जनविश्वास का आधार: डीजीपी अरुण देव गौतम

बिलासपुर। डीजीपी अरुण देव गौतम ने बुधवार को बिलासपुर जिले में पुलिसिंग कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में बेहतर कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीजीपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस की बेहतर छवि, जवाबदेही और तकनीकी दक्षता ही जनविश्वास का आधार है।

आईजी आफिस में आयोजित बैठक में एसएसपी रजनेश सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम, डिटेक्शन, विजिबल पुलिसिंग और चेतना अभियान के तहत की जा रही सामुदायिक पहल पर प्रजेंटेशन दिया। समीक्षा बैठक में आई डॉ. संजीव शुक्ला, दूसरी बटालियन कमांडेंट मनोज खिलाड़ी, विशेष शाखा की जोनल एसपी दीपमाला कश्यप, रेडियो एसपी पूजा कुमार सहित सभी राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।

डीजीपी श्री गौतम ने चेतना अभियान को संस्थागत रूप देने, फिंगरप्रिंट सिस्टम के अधिक उपयोग और स्टाफ को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। साथ ही बीट सिस्टम को मजबूत करने, सीसीटीएनएस, ई-साक्ष्य, ई-समन जैसी तकनीकों का विवेचना में अधिक उपयोग सुनिश्चित करने पर बल दिया।

पुलिस अधिकारियों को थाना क्षेत्र में घटित अपराधों के बाद तत्काल मौके पर पहुंचने, फरियादियों की सुनवाई सुनिश्चित करने, लंबित प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग और पुराने प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। डीजीपी ने सकरी बटालियन, रेडियो कार्यालय, हाई कोर्ट व एयरपोर्ट सुरक्षा, विशेष शाखा, अभियोजन कार्यालय और रेंज एमटी शाखा के कार्यों की भी समीक्षा की।

उन्होंने सभी अधिकारियों को शासन और मुख्यालय के आदेशों के प्रभावी पालन की भी हिदायत दी। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि कानून और नियमों के पालन में कोई कोताही न हो और पुलिसिंग में जनता के हित को सर्वोपरि रखते हुए काम किया जाए। बेहतर पुलिसिंग से ही समाज में विश्वास और शांति कायम रह सकती है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS