बिलासपुर।दुर्ग में ननो की गिरफ्तारी और उससे जुड़े घटनाक्रम को लेकर सर्वदलीय एवं जन संगठनों के संयुक्त मोर्चे की बैठक इंडियन कॉफी हाउस में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त मोर्चा के संयोजक रवि बनर्जी ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से दुर्ग की घटना की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि 11 अगस्त को बिलासपुर के कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ में संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की मांग की जाएगी।
वरिष्ठ किसान नेता नंद कश्यप ने बैठक में दुर्ग में बजरंग दल द्वारा घेराव पुलिस पर दबाव और ननो की गिरफ्तारी की घटनाओं का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ में नागरिक स्वतंत्रताओं पर गहरा आघात है और राज्य में संवैधानिक स्थिति चिंताजनक होती जा रही है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पवन शर्मा, कांग्रेस के राकेश शर्मा सीपीआईएमएल के लल्लन राम मसीह समाज से एडवर्ड मसीह, एडवोकेट शौकत अली आर. मुखोपाध्याय और एस.के. जैन सहित अन्य वक्ताओं ने भी घटनाक्रम पर चिंता जताई। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि राज्य में धार्मिक उन्माद फैलाकर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास किया जा रहा है।
रवि बनर्जी ने कहा कि संयुक्त मोर्चा और इंडिया गठबंधन मिलकर जनता के बीच जाकर इन घटनाओं की सच्चाई साझा करेंगे। ज्ञापन सौंपने के बाद अगली बैठक में जनजागरूकता अभियान पर्चे वितरण और जनसंवाद कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से कामरेड नंद कश्यप, पवन शर्मा संतोष कुमार जैन एडवर्ड मसीह, राकेश शर्मा अभय नारायण राय एचडी पाइन लल्लन राम एडवोकेट शौकत अली सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रधान संपादक