महिला उद्यमिता को मंच स्वास्थ्य जांच और सांस्कृतिक सजावट बनी आकर्षण का केंद्र
बिलासपुर।शहर के होटल प्रीत पुराना बस स्टैंड परिसर में आयोजित दो दिवसीय स्वयं प्रभा लाइफस्टाइल प्रदर्शनी ने परंपरा, महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। 2 और 3 अगस्त को हुए इस आयोजन में स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
प्रदर्शनी का शुभारंभ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किरण सिंह ने किया। समाजसेवी चंचल सलूजा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अतिथियों ने महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं की सराहना करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त पहल बताया।
हस्तशिल्प से लेकर स्वास्थ्य तक,हर स्टॉल में था कुछ खास
प्रदर्शनी स्थल पर साड़ियों राखियो हस्तनिर्मित आभूषणों पूजा सामग्री घरेलू सजावट और स्थानीय उत्पादों के रंग-बिरंगे स्टॉल्स लगाए गए। खरीदारों के लिए विशेष आकर्षण बना लकी ड्रा, जिसमें ₹2000 से अधिक की खरीदारी करने वालों को आकर्षक उपहार दिए गए।
स्वास्थ्य शिविर बना सामाजिक जागरूकता का आधार

आयोजन के दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गयाएम जिसमें बीपी शुगर हीमोग्लोबिन और महिला स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। सैकड़ों लोगों ने जांच करवाई और ज़रूरतमंदों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
सजावटएम सेल्फी ज़ोन और उत्साह ने बढ़ाया आयोजन का आकर्षण

पूरे आयोजन स्थल को पारंपरिक सजावट से सजाया गया था साथ ही सेल्फी ज़ोन भी खासा लोकप्रिय रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने पूरे आयोजन का भरपूर आनंद लिया।
स्वयं प्रभा परंपरा और प्रगति का प्रतीक
आयोजकों का कहना है कि स्वयं प्रभा सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और समाज में स्वास्थ्य के प्रति चेतना जागृत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।

प्रधान संपादक