Explore

Search

October 15, 2025 4:41 pm

एसएसपी के निर्देश पर जशपुर पुलिस का स्कूल वाहनों पर शिकंजा, 10 वाहन चालकों पर जुर्माना

जशपुर। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जशपुर पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस जशपुर द्वारा 2 अगस्त को गिरांग चौक में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच की गई। निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को ढोने, तेज रफ्तार से वाहन चलाने तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 वाहन चालकों से 3000 का जुर्माना वसूला गया।

यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को आवश्यक हिदायतें भी दीं जैसे कि नशे में वाहन न चलाना निर्धारित सीमा में ही बच्चों का परिवहन करना और तेज गति से वाहन न चलाना। इसके साथ ही वाहनों के ब्रेक रेडियम पट्टी फिटनेस बीमा ड्राइविंग लाइसेंस और चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण की भी जांच की गई।

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मंजुलता बाज की निगरानी में प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा सहायक उप निरीक्षक सुनेश्वर पैंकरा आरक्षक ओबेद मिंज मनोहर लकड़ा व नगर सैनिक महादेव राम की अहम भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा

बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। स्कूली वाहनों की नियमित जांच जारी रहेगी। सुरक्षा मानकों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित वाहन चालकों एवं मालिकों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जशपुर पुलिस का यह कदम न केवल सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ा रहा है, बल्कि स्कूल प्रबंधन और वाहन चालकों को भी जिम्मेदारी का अहसास करा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS