छत्तीसगढ़ ।दुर्ग पुलिस के तत्वावधान में सीए बिल्डिंग सिविक सेंटर में एक फाइनेंशियल मैनेजमेंट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस जवानों को वित्तीय साक्षरता साइबर फ्रॉड से सुरक्षा, और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट के प्रति जागरूक करना था।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रथम, आठवीं, बारहवीं एवं तेरहवीं वाहिनी के 200 से अधिक अधिकारी एवं जवान शामिल हुए।
कार्यक्रम में NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एवं SEBI भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड से आमंत्रित विशेषज्ञों द्वारा निवेश की मूलभूत जानकारी साइबर अपराध से बचाव मनी मैनेजमेंट कैपिटल मार्केट और फाइनेंशियल प्लानिंग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा बचत की आदत हमारे भविष्य की सुरक्षा है। वर्तमान समय में सैलरी स्लिप की सटीक फाइलिंग और साइबर सतर्कता अनिवार्य है। विशेष रूप से गेमिंग एप्स जैसे छल से बचना चाहिए।
कार्यक्रम में NSE के अधिकारी

जावेद हुसैन ने डिजिटल माध्यमों से वित्तीय जागरूकता बढ़ाने के सुझाव दिए जबकि SEBI अधिकारी श्री शिवम भट्ट ने मंथली बजटिंग खर्च नियंत्रण और इमरजेंसी फंड की अहमियत पर जोर दिया।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग ने कहा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि फाइनेंशियल मैनेजमेंट का आधार हर घर की गृहिणी में सहज रूप से निहित होता है। संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग व बचत से आर्थिक समृद्धि संभव है। निवेश से पूर्व साइबर सुरक्षा की जानकारी आवश्यक है।

कार्यक्रम के समापन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक झा ने सभी अतिथियों व विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए इसे जवानों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया।इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक लाइन चंद्र प्रकाश तिवारी रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा सहित अनेक अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

प्रधान संपादक