Explore

Search

October 15, 2025 11:39 am

तुलसी जयंती पर लोखंडी में पूजन और हनुमान चालीसा पाठ

कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच ने आशीर्वाद भवन में किया आयोजन, समाज के वरिष्ठजन और कलाकार हुए शामिल

बिलासपुर ।कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा लोखंडी स्थित नवनिर्मित आशीर्वाद भवन में गोस्वामी तुलसीदास जी की 528वीं जयंती श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम जी की आरती से हुई, जिसके बाद तुलसीदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई।

मंच के प्रदेश संगठन सचिव पं. सुदेश दुबे ‘साथी’ ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

इस आयोजन में मंच के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष अरुण शुक्ल प्रदेशाध्यक्ष बी.के. पांडेय उपाध्यक्ष रज्जन अग्निहोत्री अनूप पांडेय मनोहर लाल मिश्र राजेश पाण्डेय, आदित्य त्रिपाठी बसंत बाजपेयी महेश तिवारी रामशंकर शुक्ल सहित समाज के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध फिल्म कलाकार सुनील दत्त मिश्र दिनेश बाजपेयी, शास्वत तिवारी कमलेश मिश्र सुरेन्द्र तिवारी सिद्धांत दुबे, राजा अवस्थी आशीष दीक्षित सहित अन्य गणमान्यजनों ने सहभागिता की।सुदेश दुबे ने बताया कि मंच द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकार के आयोजन कर समाज में धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित किया जाता है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS