भाजपा नेता एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल ने कांग्रेसी करप्शन की कहानी विषय पर जनता से की चर्चा
बिलासपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता और नगर विधायक अमर अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास भ्रष्टाचार से भरा रहा है और छत्तीसगढ़ में उसके पांच साल के शासनकाल में घोटाले ही घोटाले हुए।
संवाद अमर भैया के साथ कार्यक्रम के 10वें संस्करण में कांग्रेसी करप्शन की कहानी विषय पर चर्चा करते हुए अमर अग्रवाल ने आरोप लगाया कि भर्ती घोटाले में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ और शराब घोटाले के जरिए हजारों करोड़ रुपये की अवैध कमाई की गई। उन्होंने कहा कि कोल परिवहन घोटाले ने यह साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग किया।श्री अग्रवाल ने कहा कांग्रेस का राष्ट्रीय इतिहास भी बोफोर्स, 2जी कोलगेट और कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे घोटालों से भरा पड़ा है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान युवाओं से सीधी बातचीत की गई। हम जल्द ही एक नई पहल शुरू करेंगे जिसमें बिलासपुर की जनता अपने विधायक के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जुड़कर शहर को छत्तीसगढ़ का नंबर एक शहर बनाने के लिए सुझाव दे सकेगी।श्रीअग्रवाल ने बताया कि संवाद एक डिजिटल कार्यक्रम है, जिसे हर महीने के अंतिम शनिवार को आयोजित किया जाता है और इसे जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

प्रधान संपादक