Explore

Search

July 27, 2025 6:15 am

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, सुरक्षा के कड़े एवं पुख्ता इंतजाम, अनुचित साधनों के उपयोग पर होगी कठोर कार्रवाई 

बदला नियम परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम , ज्वैलरी बेल्ट जूते टोपी इलेट्रानिक्स उपकरण घड़ी प्रतिबंधित,हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े व चप्पल पहनने होंगे

छत्तीसगढ़ बिलासपुर । व्यापम द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा रविवार 27 जुलाई को प्रदेश के 31 जिलों में एक साथ होगी। बिलासपुर में सबसे अधिक 34,440 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए जिले में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

व्यापम की ओर से जारी जानकारी के अनुसार परीक्षा पूर्व निर्धारित केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार सुबह 10.30 बजे बंद कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से दो घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

 

परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम , ज्वैलरी बेल्ट जूते टोपी इलेट्रानिक्स उपकरण घड़ी प्रतिबंधित,हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े व चप्पल पहनने होंगे

परीक्षा में सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी केंद्रों पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के जैमर लगाए जाएंगे और प्रत्येक केंद्र में एक कर्मचारी की ड्यूटी रहेगी। अभ्यर्थियों की जांच हैंड मेटल डिटेक्टर और फ्रिस्किंग के माध्यम से होगी। प्रत्येक केंद्र पर एक महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी ही लेंगी।

परीक्षार्थियों के लिए जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने होंगे। धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त जांच के लिए सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा। फुटवियर के रूप में केवल चप्पल की अनुमति होगी। कान में किसी प्रकार के आभूषण, बेल्ट, टोपी, पर्स, पाउच, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संचार साधन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि ले जाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।

व्यापम ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी समाप्त कर दी जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS