Explore

Search

January 11, 2026 10:56 pm

बच्चों के समग्र विकास के लिए कार्ययोजना बनाने कलेक्टर के निर्देश, शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर दिया जोर

बिलासपुर। बच्चों के समग्र विकास और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिले के समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों एवं प्राचार्यों की बैठक ली। यह बैठक देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर में आयोजित की गई।

कलेक्टर ने विद्यालयों में नियमित कक्षाएं संचालित करने, शिक्षकों की उपस्थिति पर सख्त निगरानी रखने और कमजोर छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रहे, बल्कि विद्यार्थियों में नैतिकता, सामाजिकता और व्यवहारिक ज्ञान का भी समावेश होना चाहिए।

बैठक में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल जिला मिशन समन्वयक ओम पाण्डेय, सहायक परियोजना अधिकारी रामेश्वर जायसवाल समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच और सामाजिकता की भावना विकसित करने तथा पर्यावरण, स्वच्छता, सड़क सुरक्षा और नैतिक मूल्यों पर आधारित गतिविधियों के लिए प्रत्येक शनिवार कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संरक्षण अभियान, वृक्षारोपण, पौष्टिक मध्यान्ह भोजन, किशोरी बालिकाओं हेतु स्वास्थ्य कार्यशालाएं, और विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य हेतु दैनिक खेलकूद गतिविधियों की अनुशंसा की।

नगर निगम कमिश्नर ने मिशन 90 प्लस की जानकारी दी जबकि जिला पंचायत सीईओ ने जाति प्रमाण पत्र निर्माण की नई मोबाइल एप सुविधा पर प्रकाश डाला। शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन सहायक परियोजना अधिकारी रामेश्वर जायसवाल ने किया और आभार प्रदर्शन नवपदस्थ सहायक संचालक वर्षा शर्मा ने किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS