Explore

Search

January 19, 2026 10:34 pm

आवारा मवेशियों को पहनाई गई रेडियम बेल्ट, सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश

एएसपी यातायात उतरे सड़क पर,गांधी चौक से शनिचरी बाजार तक पचास से अधिक मवेशियों को पहनाया रेडियम बेल्ट,पशुपालकों को दी गई सख्त समझाइश

बिलासपुर।थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से एएसपी ट्रैफ़िक स्वयं सड़को पर उतरे और आधी रात तक गांधी चौक से शनिचरी बाजार मार्ग तक घूमने वाले करीब 50 आवारा गायों और बैलों को रेडियम बेल्ट पहनाया ।

एएसपी ट्रैफ़िक राम गोपाल करियारे ने बताया कि अक्सर रात के अंधेरे में मवेशी दिखते नहीं है और वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते है,इस रेडियम बेल्ट से जहाँ रात के समय इनकी दृश्यता बढ़ेगी वहीं वाहन चालकों को भी काफ़ी राहत मिलेगी और दुर्घटना में कमी आएगी ।

इस अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों ने  भी रेडियम लगाने में सहयोग सहयोग किया आम लोगों के जन सहयोग से इन मवेशियों को रेडियम बेल्ट पहनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई।

इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद पशुपालकों को भी समझाईस दी गई कि वे अपने मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें बल्कि उन्हें सुरक्षित स्थानों पर चराएं और समय पर घर वापस ले जाएं। यातायात पुलिस के इस पहल का उद्देश्य न केवल वाहन दुर्घटनाओं को रोकना है, बल्कि पशुओं और आमजन की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है।यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि क्षेत्र को सड़क हादसों से मुक्त किया जा सके।

स्थानीय लोगों ने भी यातायात पुलिस द्वारा उठाये गए इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल सड़क हादसों में कमी आएगी, बल्कि मवेशियों की भी जान माल की रक्षा होगी ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS