Explore

Search

October 23, 2025 6:04 pm

छत्तीसगढ़ पर्यटन ने कोलकाता के ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर में दर्ज कराई प्रभावशाली उपस्थिति

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य ने कोलकाता में आयोजित ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर टीटीएफ 2025 में अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन की संभावनाओं के साथ उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा और प्रबंध संचालक विवेक आचार्य के नेतृत्व में राज्य के पर्यटन स्थलों और योजनाओं का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया।

नीलू शर्मा ने इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ मंच साझा किया और पश्चिम बंगाल के टूर ऑपरेटरों तथा ट्रैवल एजेंट्स को छत्तीसगढ़ के टूर पैकेजों में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य सांस्कृतिक विरासत और जनजातीय परंपराओं से समृद्ध राज्य है। यह आज भी अनदेखा भारत के रूप में जाना जाता है और यही इसकी सबसे बड़ी विशेषता है।

श्री शर्मा ने चित्रकोट जलप्रपात, कांगेर घाटी, सिरपुर धुड़मारास भोरमदेव डोंगरगढ़ और दंतेवाड़ा जैसे प्रमुख स्थलों का उल्लेख करते हुए राज्य की पर्यटन क्षमता को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि राज्य में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है और होमस्टे, रिसॉर्ट्स, ट्राइबल तथा वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु कई योजनाएं प्रारंभ की गई हैं।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कोलकाता में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड का एक स्थायी सूचना केंद्र स्थापित किया गया है, जिससे स्थानीय टूर ऑपरेटरों और पर्यटकों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। कार्यक्रम के दौरान कोलकाता के 50 से अधिक टूर ऑपरेटरों एवं ट्रैवल एजेंट्स ने पंजीकरण किया।

पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री विवेक आचार्य ने प्रस्तुति के माध्यम से राज्य की प्राकृतिक विविधता, सांस्कृतिक संपदा और पर्यटन के विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पर्यटन को लेकर लिए गए प्रमुख निर्णयों की जानकारी भी साझा की।

इस कार्यक्रम में सिक्किम विधानसभा की उपाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी थापा, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री नासिर असलम वानी, थाईलैंड की महावाणिज्यदूत सुश्री श्रीपोन तांतिपन्याथेप सहित वेस्ट बंगाल टूर ऑपरेटर एवं ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन कोलकाता के लगभग 500 से अधिक सदस्य उपस्थित थे।

श्री शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, भारत को समझने के लिए छत्तीसगढ़ को जानना जरूरी है। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि छत्तीसगढ़ आइए इसे महसूस कीजिए और भारत की आत्मा से मिलिए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS