शशांक तिवारी रायपुर जिले के नए आबकारी उपायुक्त तो सोनल यादव बिलासपुर आबकारी उपायुक्त की ज़िम्मेदारी
छत्तीसगढ़ ।राज्य सरकार ने 22 आबकारी अधिकारियों को निलंबित करने के साथ नए पदस्थापन आदेश जारी कर दिया है ।जारी आदेश के मुताबिक निलंबित अधिकारियों की जगह अब 39 नए अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आदेश के अनुसार अब रायपुर जिले के नए आबकारी उपायुक्त होंगे शशांक तिवारी
बिलासपुर जिले की जिम्मेदारी सोनल यादव को दी गई है जो अब वहां की आबकारी उपायुक्त होंगी।

यह फेरबदल राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता और कर्तव्यनिष्ठा लाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। राज्य सरकार ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

