Explore

Search

July 10, 2025 8:20 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

एसपी आईपीएस श्रीमती भावना गुप्ता ने किया थाना राजादेवरी का वार्षिक निरीक्षण, लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

बलौदाबाजार-भाटापारा। एसपी आईपीएस श्रीमती भावना गुप्ता ने थाना राजादेवरी का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थाना प्रभारी समेत समस्त पुलिस स्टाफ को लंबित शिकायतोंन अपराधों मर्ग और विवेचनाओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों की परेड लेकर सलामी ली तथा टर्न आउट का परीक्षण किया। थाना परिसर शस्त्रागार महिला हेल्प डेस्क सीसीटीएनएस कक्ष व अभिलेखों की स्वच्छता एवं रखरखाव का भी निरीक्षण किया गया।

एसपी आईपीएस श्रीमती गुप्ता ने थाना प्रभारी को गंभीर अपराधों महिला एवं बाल संबंधित प्रकरणों की विवेचना तय समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ई-साक्ष्य व तकनीकी संसाधनों के बेहतर उपयोग पर बल दिया।

मालखाना में रखे जप्ती माल का भी सूक्ष्म निरीक्षण कर उनके विधिसम्मत निराकरण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सभी आवश्यक पंजियों ग्राम अपराध पुस्तिका हिस्ट्रीशीट निगरानी रजिस्टर इत्यादि की जांच कर कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए।

इस दौरान उन्होंने थाने के विवेचकों से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली गई तथा गंभीर अपराधों में त्वरित गिरफ्तारी न्यायालय से जुड़े मामलों के शीघ्र निष्पादन एवं आमजन की शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता बरतने के कड़े निर्देश दिए गए।

एसपी ने बेसिक व विजिबल पुलिसिंग पर जोर देते हुए शाम के समय नियमित पैदल पेट्रोलिंग होटल ढाबा लॉज व बस स्टैंड की चेकिंग निगरानी व बदमाशों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश भी दिए।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

निरीक्षण के दौरान  उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया। प्रधान आरक्षक तेजराम ध्रुव 660 प्रधान आरक्षक नारायण अवस्थी 259 एवं आरक्षक त्रिलोकी नाथ वर्मा 401 को एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS