जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर उठे सवाल क्या लोकतंत्र के प्रहरी खुद ही कानून तोड़ेंगे?




बच्चों को ढाल बनाकर सड़क जाम बाल संरक्षण अधिनियम का खुला उल्लंघन



जांजगीर-चांपा।(राजू शर्मा) जिले में खराब सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर खोखसा ओवरब्रिज पर चक्का जाम करने के आरोप में कांग्रेस विधायक व्यास नारायण कश्यप समेत 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

विधायक व्यास कश्यप पर FIR, चक्काजाम में स्कूली बच्चों को बनाया गया ढाल
प्रदर्शनकारियों ने जर्वे (च) से पिथमपुर तक की जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर यह विरोध किया। इस दौरान स्कूली बच्चों को भी चक्काजाम में शामिल किया गया, जो कि भारतीय न्याय संहिता एवं बालकों की देखरेख व संरक्षण अधिनियम के नियमों का उल्लंघन माना गया है।
जांजगीर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर विधायक कश्यप, सरपंच, उनके पति सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आमजन को हुई असुविधा को ध्यान में रखते हुए जांच प्रारंभ कर दी गई है तथा जल्द ही सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।
क्या कहा पुलिस ने
कानून हाथ में लेने की इजाज़त किसी को नहीं है। सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन करना अधिकार है लेकिन सार्वजनिक मार्ग बाधित कर और बच्चों को शामिल कर जो कृत्य किया गया है, वह कानून के दायरे में गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

प्रधान संपादक