बिलासपुर।रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वीन्स द्वारा शनिवार को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की गई। क्लब ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।




कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें प्रदान की गईं, ताकि वे सिलाई-कढ़ाई जैसे कार्यों से आजीविका अर्जित कर सकें और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनें।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती पूजा विधानी मौजूद रहीं। उन्होंने महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित कीं और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वीन्स की अध्यक्ष मनीषा जायसवाल ने बताया कि क्लब का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
इस दौरान क्लब की सचिव प्रकृति वर्मा, कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता, सदस्य वंदना सिंह, श्वेता घाटगे, सीमा ठाकुर, स्वाति श्रीवास्तव, सुनीता अग्रवाल, दीप्ति बंसल, ऐश्वर्य जायसवाल और पूर्व सचिव चंचल सलूजा ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया ।

प्रधान संपादक