फर्जी संस्थाओं जैसे कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, दिल्ली जर्नलिज्म एंड इन्वेस्टिगेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट तथा दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के नाम पर परिचय पत्र बरामद




बलौदाबाजार।छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को शेयर बाजार में निवेश कर दो वर्षों में रकम दुगुनी करके लौटाने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहे थे।आरोपियों के खिलाफ कसडोल और मंदिरहसौद थाने में तीन प्रकरण दर्ज हैं।इनमें रामनारायण साहू शासकीय शिक्षक के पद पर पदस्थ है।



बलौदा बाजार एसपी आईपीएस भावना गुप्ता पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कसडोल थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने ग्राम महकम निवासी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामनारायण साहू पेशे से शिक्षक है, जबकि उसका भाई हेमंत साहू उसके साथ मिलकर लोगों को शेयर बाजार में निवेश कर रकम दुगुनी करने का झांसा देता था। पुलिस जांच में अब तक 1 करोड़ 22 लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है।

एसपी भावना गुप्ता के मुताबिक आरोपियों ने कसडोल, लवन, गिधौरी, शिवरीनारायण, महासमुंद और रायगढ़ सहित कई स्थानों पर लोगों से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बड़ी धनराशि निवेश करवाई और दो वर्ष में दोगुना रिटर्न का भरोसा दिलाकर ठगी की।
प्रार्थी गोपाल प्रसाद देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसे वर्ष 2023 में रामनारायण साहू ने शेयर बाजार में निवेश कर रकम दुगुनी करने का झांसा दिया था। शिकायतकर्ता और उसके साथियों से आरोपियों ने नगद, ऑनलाइन माध्यमों सहित कुल 40.82 लाख की ठगी की। वहीं एक अन्य शिकायतकर्ता राजकुमार यदू से वर्ष 2024 में 82 लाख की ठगी किए जाने की बात सामने आई है। दोनों मामलों में कुल 1.22 करोड़ की धोखाधड़ी सामने आ चुकी है। आरोपियों के खिलाफ कसडोल थाने में दो मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि एक अन्य मामला थाना मंदिरहसौद, जिला रायपुर में भी दर्ज है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी फर्जी संस्थाओं जैसे कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, दिल्ली जर्नलिज्म एंड इन्वेस्टिगेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट तथा दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के नाम पर परिचय पत्र रखकर लोगों का विश्वास जीतते थे।
पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया है, जिसमें एएसपी अभिषेक सिंह बलौदाबाजार के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक कैंप कसडोल, साइबर सेल, थाना प्रभारी कसडोल, पलारी, गिधौरी, लवन और साइबर टीम के अन्य अधिकारी शामिल हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनकी संपत्तियों एवं बैंक खातों की जानकारी एकत्र की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ठगी की गई राशि किन-किन फर्जी संस्थाओं में निवेश की गई थी। अन्य संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
एसपी बलौदा बाजार ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की गई है, तो वह तत्काल पुलिस से संपर्क करें।

प्रधान संपादक