Explore

Search

October 16, 2025 1:59 am

फेडरेशन पदाधिकारियों ने की पांच दिवसीय कार्य प्रणाली का समर्थन, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का नवा रायपुर में भव्य शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

नवा रायपुर ।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नवा रायपुर इकाई द्वारा एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने अपने पद की शपथ ली।

इस अवसर पर फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में विभिन्न संगठनों के प्रांतीय अध्यक्षों सहित मंत्रालय, संचालनालय एवं नवा रायपुर स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी नेता भी शामिल हुए।

फेडरेशन की नवा रायपुर इकाई के संयोजक के रूप में श्री संतोष कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। मीडिया प्रभारी अनिल वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर मौजूद कर्मचारी नेताओं ने पांच दिवसीय कार्यप्रणाली का समर्थन करते हुए इसे यथावत रखने का प्रस्ताव पारित किया। नेताओं ने कहा कि यह प्रणाली केंद्र सहित कई राज्यों में सफलतापूर्वक लागू है और इसके विरोध का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू ई-ऑफिस प्रणाली के तहत अधिकारी-कर्मचारी सप्ताहांत में भी फाइलों का निपटारा ऑनलाइन माध्यम से कर रहे हैं।

शपथ लेने वालों में प्रमुख रूप से श्रीमती सोनाली तिड़के (प्रभारी, महिला प्रकोष्ठ), कांति सूर्यवंशी, जागेश्वर भट्ट, जयप्रकाश दुबे, बजरंग प्रजापति, एडी पवार, राजेश ठक्कर, विनीत वर्मा, सौरभ टंडन, दीपक बेतवार और हीरा चंद बघेल (उप संयोजक) शामिल हैं।

इसके अलावा भैरव नारायण विश्वकर्मा को महासचिव, आर.डी. मेहरा को कोषाध्यक्ष, डी.पी. सिंह को उपकोषाध्यक्ष, अनिल सोनारे एवं वीरेन्द्र ध्रुव को सचिव बनाया गया है। कुल 80 कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जी.आर. चंद्रा, श्री बी.पी. शर्मा, श्री पंकज पांडेय, श्री अश्वनी चेलक, श्रीमती सुमन शर्मा, श्री उमेश मुदलियार, श्री पीतांबर पटेल एवं श्री सुनील नायक सहित कई प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS