Explore

Search

July 31, 2025 1:02 am

शराब घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री कवासी लखमा की 6 करोड़ की संपत्ति अटैच,नवनिर्मित कांग्रेस भवन को भी किया गया अटैच

रायपुर।छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की लगभग छ करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर ली है। इस कार्रवाई में सुकमा स्थित कांग्रेस भवन को भी शामिल है जिसमें शराब घोटाले का घोटाले के का पैसा लगने के साक्ष्य व वॉट्सएप चैट मिले हैं ।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ईडी के द्वारा अटैच की गई संपत्तियों में कवासी लखमा का धरमपुरा स्थित आवास, सुकमा की अन्य अचल संपत्तियां और उनके बेटे हरीश लखमा के नाम पर दर्ज कुछ संपत्तियां शामिल हैं। जांच एजेंसी का दावा है कि इन संपत्तियों के निर्माण व खरीदी में में शराब घोटाले से अर्जित राशि का उपयोग किया गया है।

सूत्रों बताते हैं कि सुकमा में स्थित कांग्रेस भवन को अटैच करने का कारण यह बताया गया है कि उसमें शराब घोटाले के पैसों के उपयोग के पुख्ता सबूत, बैंक डिटेल्स और व्हाट्सएप चैट मिले हैं। गौरतलब है कि कवासी लखमा इस समय न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं और उन पर शराब घोटाले में संलिप्तता का आरोप है।

ईडी की इस कार्रवाई से छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है कांग्रेस ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है ,जबकि भाजपा ने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सही कदम बताया है। सूत्र बताते हैं कि शराब घोटाले में अभी और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। ईडी की टीम आगे की जांच में जुटी हुई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS