Explore

Search

January 20, 2026 1:48 am

पुलिस मुख्यालय से बड़ी कार्रवाई, 21 डीएसपी बस्तर रेंज के जिलों में एक माह के लिए तैनात

अधिकारी आईजी बस्तर रेंज को करेगे रिपोर्ट ,और सुरक्षा व कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारियों में करेगे सहयोग

रायपुर ।छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए प्रदेश के 21 उप पुलिस अधीक्षकों (डीएसपी) की एक माह के लिए बस्तर रेंज के विभिन्न जिलों में अस्थायी तैनाती की है। ये सभी अधिकारी 13 जून को बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के समक्ष “इंडक्शन ब्रीफिंग सेशन” में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात् संबंधित जिलों में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

डीजीपी के द्वारा जारी आदेश के अनुसार, बीजापुर जिले में छह डीएसपी तैनात किए गए हैं ।नरेश कुमार पटेल, चंद्रशेखर ध्रुव, विवेक शर्मा, लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, प्रमोद कुमार किस्पोट्टा एवं श्री चून्नू तिग्गा।

इसी तरह सुकमा जिले में पांच अधिकारियों की नियुक्ति की गई है ।हरविंदर सिंह, यशकरण द्वीप ध्रुव, गोपाल सिंह धुर्वे, विपीन रंगारी एवं इंद्रभूषण सिंह ।

नारायणपुर जिले में चार डीएसपी को पदस्थ किया गया है, जिसमे रमाकांत साहू, एम्ब्रोस कुजूर, सुशील मलिक एवं कुंज बिहारी नागे अपनी सेवाएं देंगे।

दंतेवाड़ा जिले में बृजेश कुमार तिवारी, तूल सिंह पट्टावी एवं कमलेश्वर कुमार भगत को भेजा गया है।

कांकेर जिले में सुरेश कुमार भगत ओम प्रकाश कुजुर एवं नोहर लाल मंडावी की तैनाती की गई है।

प्रदेश के डीजीपी अरुण देव गौतम के हस्ताक्षर से जारी आदेश में बताया गया है कि ये सभी अधिकारी आईजी बस्तर रेंज, बस्तर को रिपोर्ट करेंगे और सुरक्षा व कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारियों में सहयोग करेंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS