Explore

Search

October 16, 2025 4:34 pm

जांच का लक्ष्य अपराधी को सजा दिलाना हो, इसके लिए प्रशिक्षण जरूरी: आईजी गर्ग

पुलिस प्रशिक्षण सत्र का भिलाई में शुभारंभ, आईजी रेंज गर्ग एवं एसएसपी विजय अग्रवाल

भिलाई। पुलिस कंट्रोल रूम, भिलाई में मंगलवार को वरिष्ठ आरक्षकों के लिए नवीन कानून एवं लघु अधिनियमों की विवेचना संबंधी पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया। पहले बैच के इस प्रशिक्षण का उद्घाटन आईजी रामगोपाल गर्ग एवं एसएसपी विजय अग्रवाल ने किया।

प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए आईजी ने कहा कि वरिष्ठ आरक्षकों को विवेचना प्रशिक्षण के लिए नामांकित किया जाना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि एफआईआर या चालान ही विवेचना का अंतिम उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि सच्चाई को उजागर कर असली अपराधी को सजा दिलाना ही असली लक्ष्य है। उन्होंने विवेचना की निष्पक्षता पर जोर देते हुए कहा कि आरोपी के दृष्टिकोण से सोचकर जांच की जाए ताकि कोर्ट में उठने वाले प्रश्नों का सटीक उत्तर दिया जा सके। एसएसपी विजय अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि चुने गए वरिष्ठ आरक्षकों को अब अपराध की तह तक पहुंचना सीखना होगा।

उन्होंने कहा कि विवेचना में बारीक तकनीकी बातें बड़ी भूमिका निभाती हैं और यही बातें जांच को मजबूत बनाती हैं। उन्होंने सलाह दी कि गंभीर मामलों में विवेचक के साथ रहकर काम सीखें और दस्तावेजों की तैयारी में पूरी सतर्कता बरतें ताकि न्यायालय में केस मजबूती से टिक सके।

इस अवसर पर एएसपी अभिषेक झा, डीएसपी चंद्रप्रकाश तिवारी एवं आरआई नीलकंठ वर्मा भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण के पहले दिन कुल 44 वरिष्ठ आरक्षक भाग ले रहे हैं, जिन्हें आगामी दिनों में विभिन्न सत्रों के माध्यम से कानूनी ज्ञान एवं विवेचना की व्यावहारिक समझ प्रदान की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS