जांजगीर-चांपा।कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर जिले में अवैध शराब कारोबारियो के खिलाफ कार्रवाई जारी है, इसी अभियान के तहत 31 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब और 300 किलो महुआ लहान जब्त (लहान नष्ट) किया गया।
सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर मे आबकारी विभाग ने ग्राम चारपारा में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है ,निर्मला पटेल के घर से 31 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब और 300 किलो महुआ लहान जब्त (लहान नष्ट) किया गया। आरोपिया के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुनील रात्रे, यीवरेश कुमार, मुख्य आरक्षक देवदत्त जायसवाल व आरक्षक गीता कमल की भूमिका रही ।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक