बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के बहतराई निखिल आश्रम के पास स्थित एक अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़े चार वाहनों को अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। देर रात हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, बहतराई क्षेत्र में आवास योजना के तहत बने एक अपार्टमेंट के नीचे पार्किंग में चार वाहन खड़े थे। मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने इनमें आग लगा दी। कुछ ही देर में आग की लपटें और धुंआ फैलने लगा, जिससे आसपास के लोगों की नींद खुल गई। लोगों ने तत्काल आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक चारों वाहनों को नुकसान हो चुका था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। उन्होंने बताया कि घटना के समय किसी ने भी आरोपियों को पहचान नहीं पाया है। आसपास के मकानों और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त कर लिए गए हैं। इनकी मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आगजनी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि बदमाशों से जुड़ा कोई सुराग मिल सके। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों ने रात में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से अपार्टमेंट और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है।

प्रधान संपादक