Explore

Search

September 12, 2025 5:11 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

ऑपरेशन विश्वास के तहत 33 वाहनो से 9 हजार 9 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया

यातायात नियमों के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई

छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार। जिले में ऑपरेशन विश्वास के तहत यातायात पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में रविवार को दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलाने वाले 33 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नौ हजार 900 का जुर्माना वसूला गया।

बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस ने जानकारी दी कि वर्ष 2025 में अब तक दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने के तीन हजार 71 मामलों में आठ लाख 94 हजार 300 का जुर्माना वसूला जा चुका है। यह अभियान जिले में सड़क हादसों को रोकने और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाया जा रहा है।

यातायात पुलिस की ओर से शहर के विभिन्न सड़कों और चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर दोपहिया वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। तीन सवारी चलाने की प्रवृत्ति न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह हादसों को भी न्योता देती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन विश्वास के तहत ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी जो जानबूझकर या लापरवाहीपूर्वक यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं। इसके साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वयं सुरक्षित वाहन चलाएं और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।

जिला यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान केवल दंडात्मक कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करना है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS