बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशभर में कांग्रेस के संगठन को मजबूती देने के लिए संगठन सृजन अभियान चलाने का निर्देश दिया है। राहुल पैटर्न पर काम शुरू हो गया है। गुजराज से राहुल माडल पर अमल करने का काम प्रारंभ किया गया है। छत्तीसगढ़ में संगठन सृजन अभियान लागू हुआ तो छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से अभियान की शुरुआत होने की अटकलें लगाई जा रही है। अभियान के मापदंड पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी और शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, दोनों ही फिट नहीं बैठ रहे हैं। वैसे भी दोनों अध्यक्षों का कार्यकाल खत्म हो गया है। नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जो कुछ हुआ वह किसी से ना तो छिपा हुआ है और ना ही कोई अनजान है। मामला अब तो एआईसीसी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट तक जा पहुंची है।





गुजरात में राहुल माडल पर चल रहे कामकाज की छत्तीसगढ़ में इन दिनों जमकर चर्चा है। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में तो कांग्रेस की राजनीति अलग अंदाज में सरगर्म हो रही है। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के दौर में बिलासपुर में जो कुछ हुआ वह छत्तीसगढ़ के ना तो किसे जिले में हुआ और ना ही जिला व शहर कांग्रेस के अध्यक्षों ने चुनावी माहौल में विवाद खड़ा करने की कोशिश की, जैसा कि बिलासपुर शहर व ग्रामीण अध्यक्षों ने किया। चुनावी माहौल में पार्टी अनुशासन का जिस तरह डंडा लहारते हुए चुन-चुन का कांग्रेसजनों को पार्टी से बाहर निकाला गया उसे लेकर कार्यकर्ताओं में गुस्सा भी देखा गया। रायपुर से दिल्ली तक शिकायतें भी हुई।



जिला व शहर अध्यक्षों ने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाते हुए एआईसीसी व पीसीसी डेलीगेट्स के अलावा विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा कर दी। इससे चुनावी माहौल पार्टी के ना केवल खिलाफ गया साथ ही कार्यकर्ताओं में निराशा भी पनपी। इन कारणों के चलते राहुल माडल में ये किसी भी एंगल से फिट बैठते दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐसे भी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी सात साल से और शहर अध्यक्ष विजय पांडेय राजनीतिक समीकरणों के चलते तीन साल से कुर्सी पर जमे हुए हैं। राहुल मांडल की चर्चा और माडल के छत्तीसगढ़ आते ही इनकी रवानगी भी तय हो जाएगी। जैसा कि चर्चा का बाजार सरगर्म है और कांग्रेसी दावा कर रहे हैं।

इनकी दावेदारी की होने लगी चर्चा

शिवा मिश्रा, शैलेंद्र जायसवाल, महेश दुबे व महेंद्र गंगोत्री। ये कुछ ऐसे नाम हैं जिनकी शहर अध्यक्ष की दावेदारी को लेकर गंभीर चर्चा छिड़ी हुई है। जिला अध्यक्ष की कुर्सी दौड़ में आशीष सिंह ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय,सिद्धांशु मिश्रा, प्रेमचंद्र जायसी व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शिवबालक कौशिक के नाम की चर्चा होने लगी है।

प्रधान संपादक