Explore

Search

September 12, 2025 5:31 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

बोरे बासी के लिए चावल में पानी नहीं डाला, नाराज पति ने की पत्नी से मारपीट

बिलासपुर। मामूली बात को लेकर पत्नी से विवाद कर उसे पीटने का मामला कोटा क्षेत्र से सामने आया है। बोरे बासी के लिए रात के बचे चावल में पानी नहीं डालने पर नाराज पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी। इस हमले में महिला घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



पुलिस के अनुसार, पीपरतराई निवासी अनिल आनंद और उसकी पत्नी सीमा आनंद के बीच शुक्रवार रात घरेलू काम को लेकर विवाद हो गया। सीमा ने रात के बचे हुए चावल में पानी डालकर बोरे बासी बनाने की तैयारी नहीं की थी। इसी बात पर नाराज होकर अनिल ने उसके साथ मारपीट की। शनिवार को सीमा की तबीयत बिगड़ी तो अनिल उसे लेकर अस्पताल पहुंचा।
सीमा का भाई संजय गायकवाड़, जो जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के व्यासनगर नंदेली में रहता है, को घटना की जानकारी मिली। वह तुरंत कोटा पहुंचा, लेकिन बहन घर पर नहीं मिली। पड़ोसियों से जानकारी लेकर वह अस्पताल गया, जहां बहन से मुलाकात हुई। सीमा ने अस्पताल में बताया कि महज बोरे बासी की बात को लेकर पति ने उसके साथ मारपीट की है। इसके बाद संजय ने कोतवाली थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने संजय की रिपोर्ट पर अनिल आनंद के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की स्थिति खतरे से बाहर है और आगे की कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट और बयान के आधार पर की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS