Explore

Search

November 13, 2025 4:40 pm

आमानाका थाना क्षेत्र से आरोपी के फरार होने के मामले में एसएसपी ने चार पुलिस वालो को किया सस्पेंड,


छत्तीसगढ़ ।रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत से आरोपी के भागने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने चार पुलिस वालो को सस्पेंड कर दिया है ।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने प्रआर.क्र.555 मेलाराम प्रधान,प्रआर. (मोहर्रिर) क्र.1637 प्रमोद पटेल,आर. (मदद्गार) क्र.2628 रिजवी डहरिया,आर.क्र.846 सचिन मंगेश्कर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।देखे आदेश,

गौर तलब हो कि इस मामले में रायपुर के थाना आमानाका के अप.क्र.118/25 धारा 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में आरोपी 1. धर्मेन्द्र सिंह पिता पूरन सिंह एवं 2. अमृतपाल सिंह पिता सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था। आरोपी अमृतपाल सिंह के पुलिस अभिरक्षा से फरार हो जाने में सफल रहा ।

इस घटना से जहाँ पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए वहीं मामला सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर करता नज़र आया ।

सीएसपी करेगे जांच

एसएसपी डॉ लाल उमेंद सिंह ने नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक को इस प्रकरण में प्राथमिक जांचकर जांच प्रतिवेदन 07 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS