Explore

Search

September 13, 2025 3:20 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

देखिए वीडियो: ड्राइवर को झपकी आई, सड़क पर चल रहे युवकों को उड़ाया हवा में, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

बिलासपुर। महमंद स्थित पंचायत भवन के पास गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर पैदल चल रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक हवा में उछलकर नीचे गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का पूरा दृश्य एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।


घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन कुछ ही देर में पुलिस ने वाहन जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसे अचानक झपकी आ गई थी, जिससे यह हादसा हो गया।

घायलों की पहचान गोपी निषाद और रोहित निषाद के रूप में हुई है, जो तोरवा क्षेत्र के लालखदान महमंद रोड के निवासी हैं। दोनों मकान पुताई का काम करते हैं और गुरुवार सुबह चावल लेने सोसायटी जा रहे थे। जब वे महमंद पंचायत भवन के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों युवक हवा में उछलकर दूर जा गिरे।
हादसे के दौरान सामने से दो महिलाएं दो बच्चियों के साथ पैदल आ रही थीं, जो किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहीं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर महिलाएं और बच्चियां कुछ कदम और आगे होतीं, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की जानकारी मिलने पर तोरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया। बाद में कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह सरसींवा भटगांव से अपने घर जा रहा था और रास्ते में उसे झपकी आ गई, जिससे वाहन की गति अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया।
घायल गोपी निषाद ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS