Explore

Search

July 6, 2025 12:18 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

गुरुद्वारा का ताला तोड़कर चोरी, कृपाण और दान पेटी से रुपये ले उड़े चोर

बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र के कस्तुरबा नगर स्थित गुरुद्वारा में चोरी की घटना से क्षेत्र में आक्रोश है। चोरों ने गुरुद्वारा का ताला तोड़कर अंदर रखी तीन बड़ी कृपाण, एक छोटी कृपाण और दान पेटी से करीब 20 हजार रुपये पार कर दिए। घटना की जानकारी बुधवार सुबह मिली, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कस्तूरबा नगर स्थित वाल्मिकी गुरुद्वारा में ग्रंथी के रूप में सेवा दे रहे हरप्रीत सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को नियमित पाठ के बाद वे रात करीब आठ बजे गुरुद्वारा में ताला लगाकर घर चले गए थे। बुधवार सुबह चार बजे जब वे पाठ के लिए गुरुद्वारा पहुंचे तो देखा कि चैनल गेट और मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। संदेह होने पर जब वे भीतर पहुंचे तो अंदर का दृश्य देखकर स्तब्ध रह गए। गुरुद्वारा का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी में रखी तीन बड़ी कृपाण व एक छोटी कृपाण गायब थी। इसके अलावा दान पेटी को भी तोड़कर उसमें रखे करीब 20 हजार रुपये ले जाए गए थे। चोरी की जानकारी उन्होंने आसपास के लोगों को दी और तत्काल सिविल लाइन थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का मुआयना किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों का सुराग मिल सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS