Explore

Search

October 23, 2025 10:33 pm

कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी निकली फर्जी

एसपी ने की अपील, सर्तक रहें और सावधान भी,अफ़वाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई


कवर्धा। कलेक्टर कार्यालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली है। ई मेल फर्जी निकलने के बाद भी पुलिस साइबर सेल के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कलेक्टर कार्यालय के आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर आखिर किसने फर्जी ईमेल भेजकर इस तरह की शरारात की है।


कलेक्टर कार्यालय के आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर तमिलनाडु से किसी ने दोपहर ढाई बजे तक कलेक्टर कार्यालय कैम्पस को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा था। इसकी गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना देने के साथ ही राज्य शासन को भी इसकी जानकारी दे दी थी। पुलिस प्रशासन तत्काल हरकत में आया। साइबर सेल को मामले को सौंपते हुए इसकी पूरी खोजबीन करने का निर्देश एसपी ने दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देश पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS), स्नीफर डॉग टीम, LMV वाहन, QRT टीम और थाना कवर्धा पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को कलेक्टोरेट परिसर रवाना किया गया। अफसरों और विशेषज्ञों की टीम पहुंचने के बाद एतिहात के तौर पर कार्यालय परिसर को खाली कराया गया।

इसके बाद बारिकी से जांच पड़ताल शुरू की। इस बीच आम लोगों के कलेक्टोरेट परिसर आने जाने पर अस्थाई रूप से बैन कर दिया गया था। परिसर के आसपास पुलिस की तगड़ी घेराबंदी कर दी गई थी। कलेक्टोरेट परिसर में एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल अपनी देखरेख में जांच पड़ताल कराते रहे व पूरे समय मुस्तैद रहे। जांच के दौरान परिसर के भीतर और कार्यालयों में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु, बम, विस्फोटक या कोई भी खतरनाक सामग्री नहीं पाई गई।

एसपी ने की अपील, सर्तक रहें और सावधान भी

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने शहरवासियों से सजगता और सतर्कता बनाए रखने कीअपील की है। एसपी ने कहा कि झूठी अफवाहों से विचलित होने की जरुरत है। पुलिस व जिला प्रशासन हमेशा आपके साथ है। एसपी ने साफ कहा कि अफवाह फैलाने या झूठी धमकी देकर शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS