Explore

Search

April 19, 2025 10:23 am

बलौदा बाजार -भाटापारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,दिल्ली से सट्टा संचालित करने वाले दस गिरफ्तार

अंतरराज्यीय रैकेट के जरिए करोड़ों रुपये का IPL क्रिकेट सट्टा ऑनलाइन ,एसएसपी विजय अग्रवाल ने किया खुलासा

छत्तीसगढ़ ।बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में साल 2025 की पहली बड़ी ऑनलाइन सट्टेबाजी कार्रवाई में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली से सट्टा संचालित करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस रैकेट के जरिए करोड़ों रुपये का आईपीएल क्रिकेट सट्टा ऑनलाइन चलाया जा रहा था।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के ज़रिए गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि इस गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में भाटापारा शहर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा है ।टीम ने दिल्ली में घेराबंदी कर दो अलग-अलग फ्लैटों में सट्टा चला रहे आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सभी आरोपी मोबाइल, लैपटॉप, टीवी और इंटरनेट डिवाइसेज़ के जरिए ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे थे।

एसएसपी श्री अग्रवाल ने बताया कि आरोपियो से 08 लैपटॉप 52 एंड्रॉयड मोबाइल फोन 42 एटीएम कार्ड 64 बैंक अकाउंट्स 22 चेकबुक 01 इंटरनेट राउटर 03 ईथर बॉक्स 38,000 नगद अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त किया गया है ।

ऐसे हुई कार्रवाई की शुरुआत

03 अप्रैल 2025 को भाटापारा के संत रविदास वार्ड और ग्राम सुहेला तिगड्डा में ऑनलाइन सट्टा चलने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी थी, जिसमें दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। इनसे हुई पूछताछ और तकनीकी जांच में पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ, जिसका संचालन दिल्ली से किया जा रहा था ।

प्रकरण की जांच एवं पूछताछ पर पता चला कि आरोपी ऑनलाईन आईपीएल क्रिकेट सट्टा का संचालन देश के विभिन्न स्थानों में वितरित किये गये लागिन आईडी के माध्यम से कर रहे थे। रेड कार्यवाही के दौरान रायपुर, भाटापारा, राजनांदगांव, जांजगीर, छत्तीगसढ रींवा मध्यप्रदेश के कुल 10 अभियुक्तो की संलिप्तता पायी गई, जिन्हें हिरासत में लिया गया। रेड कार्रवाई के दौरान दो पैनल/बुक का संचालन आरोपियो द्वारा किया जा रहा था, जो दिल्ली शहर में किराये के दो फ्लैट में पृथक-पृथक रहकर संचालित कर रहे थे।गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, आईटी एक्ट 66, और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच मामले की विवेचना की जा रही है।

गिरफ़्तार आरोपी

  1. कपिल होतवानी उम्र 36 वर्ष निवासी हनुमान नगर कालीबाड़ी रायपुर जिला रायपुर
  2. पवन कुमार मुंजार उम्र 40 साल निवासी पंडरी मोवा रायपुर जिला रायपुर
  3. अंकित चौबे उम्र 24 वर्ष निवासी नैला जिला जांजगीर चांपा
  4. आशीष धरमपाल उम्र 31 साल निवासी उसलापुर सांई आनंदम रोड बिलासपुर जिला बिलासपुर
  5. आर्यन गुण्डाने उम्र 20 साल निवासी पंचशील नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर
  6. अभय साहू उम्र 21 वर्ष निवासी घोरदा थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव
  7. सत्यम सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी चित्रकूट धाम करवी सीतापुर बांधवालाल उत्तर प्रदेश
  8. शिवम मिश्रा उम्र 24 साल निवासी केवटे सिरमौर रीवा मध्य प्रदेश
  9. हरिओम वलेचा उम्र 25 साल निवासी प्रेम प्रकाश नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर
  10. महेश कल्याणी उम्र 40 साल निवासी लक्ष्मी अपार्टमेंट भाटापारा थाना भाटापारा

एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में ऑनलाइन सट्टेबाजी पर रोक लगाने की दिशा में बड़ी सफलता है, और आगे भी इस तरह की कार्रवाई सख्ती से जारी रहेगी।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS