Explore

Search

November 20, 2025 12:06 am

कोटा डेम में घुमने आए युवक-युवती से लूट, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के कोरी डेम घूमने आए युवक-युवती से मोबाइल और रुपये लूटने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद पीड़ित की सूचना पर डायल 112 और फॉरेस्ट गार्ड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए जंगल में घेराबंदी कर एक लुटेरे को पकड़ लिया है। आरोपी के दो साथी मौके से फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

कोटा थाना प्रभारी आईपीएस सुमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एक युवक और युवती कोरी डेम में घूमने पहुंचे थे। इस दौरान सुनसान इलाके में तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। विरोध करने पर युवक-युवती से मारपीट कर उनके दो मोबाइल और नगद रकम लूट ली गई। घटना के तुरंत बाद युवक ने पास में मौजूद फॉरेस्ट गार्ड और डायल 112 टीम को जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेस्ट टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान युवक ने एक आरोपी की पहचान कर ली। जंगल में घेराबंदी कर मनीष कुमार जांगड़े (22 वर्ष), निवासी ग्राम सोनबंधा, हाल निवासी कुंवारीमुड़ा, कोटा को पकड़ लिया गया। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के आधार पर फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

पर्यटन स्थलों पर बदमाश सक्रिय, पुलिस ने बढ़ाई गश्त
थाना प्रभारी सुमित कुमार के अनुसार, कोटा क्षेत्र के डेम और अन्य पर्यटन स्थलों के आसपास सुनसान और जंगल जैसे इलाकों में बदमाशों की सक्रियता बढ़ गई है। अकेले घूमने आने वाले पर्यटकों को लूटने की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। ऐसे क्षेत्रों में प्रतिबंधित क्षेत्र के बोर्ड लगाए गए हैं, फिर भी लोग सावधानी नहीं बरतते।
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे सुनसान क्षेत्रों में अकेले न जाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वारदात की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS