Explore

Search

August 2, 2025 3:48 am

फोम गोदाम में भीषण आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलीपारा स्थित मरीन ट्रेडर्स के फोम गोदाम में बुधवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सकरी गली होने के कारण दमकल वाहनों को गोदाम तक पहुंचने में दिक्कत हुई। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।


तेलीपारा स्थित वृंदावन परिसर में इरफान खान की मरीन ट्रेडर्स नाम से फोम और प्लास्टिक सामान की दुकान है। उन्होंने आरके बूट हाउस गली में एक गोदाम बना रखा है। बुधवार सुबह आसपास के लोगों ने गोदाम से धुआं उठते देखा, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना गोदाम मालिक और पुलिस को दी। इस बीच, मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन फोम और प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग तेजी से फैल गई। आग की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। गली संकरी होने के कारण दमकल वाहनों को गोदाम तक पहुंचने में कठिनाई हुई। ऐसे में फायर ब्रिगेड ने पाइप लगाकर आग बुझाने की कोशिश शुरू की। सामने के दरवाजे और गोदाम के पीछे से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझा लिया गया।

आग से उठे धुंए से मोहल्ले में दहशत

गोदाम में लगी आग से गहरे काले धुंए का गुबार उठने लगा, जिससे आसपास के घरों में धुंआ भर गया। दम घुटने और सांस लेने में तकलीफ की वजह से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। आग पर काबू पाने के बाद रहवासियों ने राहत की सांस ली। घटना के बाद मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय निवासी अवि कुमार साहू ने बताया कि आवासीय क्षेत्र में गोदाम संचालित किए जा रहे हैं, जहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आवासीय इलाकों से गोदाम हटाए जाएं, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS