Explore

Search

December 7, 2025 4:39 am

जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात: 15 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जशपुर। पुलिस की ओर से नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तपकरा पुलिस ने 15 किलो 350 ग्राम गांजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

तपकरा पुलिस को 28 मार्च को जानकारी मिली कि दो व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की स्लेटी रंग की जुपिटर स्कूटी में उड़ीसा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन में तपकरा पुलिस ने कुनकुरी मार्ग पर साजबहार स्थित बिट्टू ढाबा के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध स्कूटी नजर आई, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोका।

स्कूटी की तलाशी लेने पर उसमें एक पीले रंग के थैले में 11 पैकेट गांजा और डिक्की में 4 पैकेट गांजा मिला, जिसका कुल वजन 15 किलो 350 ग्राम था।
गिरफ्तार तस्करों में एक बालक विधि से संघर्षरत पाया गया है। मुख्य आरोपी की पहचान विशाल मौर्य (19 वर्ष), निवासी पठान टोला, थाना मऊ, जिला मऊ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना तपकरा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।


पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे बनारस में मजदूरी करते थे, जहां धर्मेंद्र यादव नामक व्यक्ति ने उन्हें स्कूटी से उड़ीसा जाने और पार्सल लाने का काम सौंपा था। बदले में उन्हें छह हजार रुपये देने की बात कही गई थी। आरोपियों ने संबलपुर (उड़ीसा) में अग्रसेन चौक के पास दो व्यक्तियों से गांजा प्राप्त किया और बनारस लौट रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इस तस्करी का मुख्य सरगना अजय यादव बताया जा रहा है, जो बच्चों का इस्तेमाल कर गांजे की तस्करी करवा रहा था। पुलिस अब उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा कर जल्द ही गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।
टीम में ये रहे शामिल
इस सफलता में तपकरा थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कौशिक, एएसआई अनिल सिंह कामरे, प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा, आरक्षक शिवशंकर राम, हरिराम पैकरा, शोभित साय पैंकरा और नगर सैनिक सुरेश यादव भूमिका रही।

ऑपरेशन आघात को बनाएंगे प्रभावी: एसएसपी

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ऑपरेशन आघात को और प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS