Explore

Search

December 5, 2025 12:16 pm

ऑपरेशन आघात: कांसाबेल पुलिस ने अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

ऑपरेशन आघात के तहत कांसाबेल पुलिस ने किया तीन लाख से अधिक कीमत का अवैध गांजा जप्त

जशपुर ।27 मार्च 2025 कांसाबेल पुलिस ने एक बार फिर ऑपरेशन आघात के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने बस से पकड़ा तस्करों को

एसएसपी शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली 26 मार्च को रांची से अंबिकापुर जाने वाली कुनाल नामक बस से दो युवक गांजा लेकर जा रहे हैं ।निर्देश पर पुलिस टीम ने बस को कांसाबेल मेन रोड पर रोकाकर तलाशी ली . इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के बैग व ट्रॉली अटैची से 18 पैकेट गांजा बरामद किया गया, जिनका कुल वजन 18 किलो 500 ग्राम निकला।

गिरफ्तार आरोपियों में पृथ्वी कुमार (25 वर्ष), निवासी गोरखपुर संडा, जिला लखीसराय (बिहार) एवं अंशु कुमार (19 वर्ष), निवासी मेहंदी बगान, जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं ।

लंबे समय से उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में कर रहे थे तस्करी

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे गांजा झारसुगुड़ा (उड़ीसा) से लेकर अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) में बिक्री के लिए जा रहे थे। बरामद गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत किया मामला दर्ज, आरोपी जेल दाखिल

कांसाबेल थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। साथ ही तस्करी नेटवर्क की विस्तृत जांच जारी है।

पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कांसाबेल उपनिरीक्षक सुनील सिंह, सहायक उपनिरीक्षक राजेश यादव, नीता कुर्रे, प्रधान आरक्षक मनधनी पैंकरा, गोविंद नायक, आरक्षक सुदीप एक्का, शिवचंद भगत, अशोक पैंकरा, सुरेश एक्का व सैनिक गंगासाय पैंकरा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एसएसपी ने की जनता से फिर की अपील

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने एक बार फिर आम जनता से अपील की है कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों की जानकारी सीधे उन्हें दें सकते है जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा श्री सिंह ने कहा कि ऑपरेशन आघात के तहत जिले में नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कहीं भी अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान पुलिस द्वारा गोपनीय रखी जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS