छत्तीसगढ़ ।प्रदेश के जिला बलौदाबाजार-भाटापारा बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में लगातार कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। इसी क्रम में थाना लवन पुलिस ने आज एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।





भारत सरकार गृह मंत्रालय की NCRB शाखा, नई दिल्ली द्वारा प्रेषित साइबर टिपलाइन के आधार पर पुलिस ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े वीडियो अपलोड करने वाले आरोपियों के खिलाफ जांच तेज कर दी है। ऑनलाइन माध्यमों से बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की पोर्नोग्राफी सामग्री अपलोड करना कानूनी अपराध है, जो आरोपी को सीधे जेल तक पहुंचा सकता है।



एसएसपी के निर्देश पर थाना लवन पुलिस की कार्यवाही


थाना लवन में अपराध क्रमांक 239/2023 के तहत धारा 67(A), 67(B) आईटी एक्ट एवं 14, 15 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। भारत सरकार गृह मंत्रालय की NCRB शाखा द्वारा 11.07.2022 को साइबर टिपलाइन के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर मामले की जांच की गई। विश्लेषण में पाया गया कि संदेही मोबाइल धारक घटना के समय थाना लवन क्षेत्र में ही मौजूद था।
तकनीकी जांच के दौरान, सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफिक वीडियो अपलोड करने के लिए इस्तेमाल किए गए आईपी एड्रेस और मोबाइल नंबर 79095 50673 की पहचान की गई। जांच में इस नंबर का उपयोग कर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर

आरोपी गोविंद रजक उर्फ गोविंद निर्मलकर (उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम लाहौद, थाना लवन) को दिनांक 26.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

प्रधान संपादक