Explore

Search

September 12, 2025 2:43 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 24 को आयेगी रायपुर , विधायकों को उद्बोधन कार्यक्रम में होगीं शामिल

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा

रायपुर (मोनू भदौरिया)19 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 24 मार्च को रायपुर दौरे पर आएंगी। इस दौरान वे विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद आयोजित ‘विधायकों को उद्बोधन’ कार्यक्रम में शामिल होंगी।

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने विधानसभा परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और सभी व्यवस्थाएँ तय मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाएँ।

सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान यातायात नियंत्रण, पार्किंग और आपातकालीन सेवाओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान के लिए प्रवेश और निकास मार्ग तय कर दिए गए हैं, जिससे कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

इस ऐतिहासिक अवसर को भव्य बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि राष्ट्रपति जी का दौरा सुचारू रूप से संपन्न हो सके। साथ ही, उनके साथ आने वाले विशिष्ट अतिथियों के लिए भी उचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के इस विशेष आयोजन को लेकर राज्य के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों में उत्साह है। प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि यह कार्यक्रम यादगार बन सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS