Explore

Search

November 24, 2025 10:51 pm

युवाओं को उच्च स्तरीय क्रिकेट ट्रेनिंग देगें गौतम गंभीर , मिलेगा सीखने का मौका

रायपुर, छत्तीसगढ़: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर जल्द ही छत्तीसगढ़ के युवाओं को उच्च स्तरीय क्रिकेट प्रशिक्षण देंगे। अप्रैल और मई में आयोजित होने वाले इस विशेष क्रिकेट मास्टर क्लास और प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के होनहार क्रिकेटरों को विशेषज्ञ कोचों से सीखने का अवसर मिलेगा।

यह क्रिकेट कैंप “एकाना” और “अरण्य” के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मयंक सिद्धाना, इंडिया कैपिटल्स के सहायक कोच सुहैल शर्मा और पूर्व भारत ‘सी’ टीम के फील्डिंग कोच अतुल रानाडे भी युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देंगे।

ट्रायल और ट्रेनिंग शेड्यूल

• इस कैंप के लिए ट्रायल 22 और 23 मार्च को होंगे।

• स्थान: एमर्जिंग क्रिकेट ग्राउंड, अवंती विहार, रायपुर

• इसके बाद अप्रैल और मई में मुख्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा।

फीस और विशेष सुविधाएं

• 16 वर्ष से अधिक आयु: ₹12,500

• 16 वर्ष से कम आयु: ₹9,000

• फीस में शामिल विशेष सुविधाएं:

• गौतम गंभीर द्वारा हस्ताक्षरित टी-शर्ट और कैप

• पोषण स्नैक्स और हाइड्रेशन

• भविष्य में छात्रवृत्ति के अवसर

• परिवहन सेवा

• गौतम गंभीर के साथ मेंटरशिप सत्र

छत्तीसगढ़ में यह पहली बार है जब भारतीय टीम के कोच खुद युवाओं को क्रिकेट सिखाने आ रहे हैं। हाल ही में संपन्न सुपर सक्सेस इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की सफलता के बाद, यह आयोजन राज्य में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक साबित होगा।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

• मोबाइल: +91 8815499614

• ईमेल: cricfest23@gmail.com

जो युवा क्रिकेट में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS