Explore

Search

September 12, 2025 5:20 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

वीवीआईपी प्रवास- इस अंदाज में सामने आई पुलिस की सक्रियता, बांग्लादेशी युवक को किया गिरफ्तार

बिलासपुर। 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। बिलासपुर जिले के बिल्हा विधानसभा के मोहभट्ठा में विशाल सभा को संबोधित करेंगे। वीवीआईपी प्रवास के मद्देनजर जिला व पुलिस प्रशासन की सक्रियता नजर आ रही है।

इसी कड़ी में एसपी आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले के शहरी व ग्रामीण थाना क्षेत्र में सघन जांच पड़ताल की जा रही है। एसपी की कड़ाई कहें या फिर पैनी निगाहें, विशेष अभियान के दौरान एक बांग्लादेशी युवक को पुलिस ने गिरफ्तारइकिया है। युवक ने बांग्लादेश से ही एक किशोरी का अपहरण कर यहां ले आया था और तोरवा में उसके साथ रह रहा था। युवक को गिरफ्तार कर उसके चंगुल से युवती को पुलिस ने छुड़ा लिया है।

युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा- 141,143,143(4), 64(2)(m) BNS एवं 4,6 पॉक्सो एक्ट , पासपोर्ट अधिनियम 1946 की धारा 14A(B) के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में फ्रीडम फर्म संस्था का विशेष सहयोग रहा।


वीवीआईपी प्रवास के मद्देनजर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस का सघन अभियान चल रहा है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अफसरों से दोटूक कहा कि जिले में संदिग्ध हालात में मिलने वाले हर एक व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की जाए। सवालों का जवाब देने में कोताही बरतने वाले या फिर जवाब देने से बचने वालों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाए। एसपी के निर्देशों का प्रभावी असर देखने को मिला है। युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसपी रजनेश सिंह के अनुसार पुलिस अब आरोपी के भारत में अवैध रूप से प्रवेश और अन्य संभावित आपराधिक गतिविधियों की भी जांच की जा रही है । समस्त जिले के पुलिस थानों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ाने के साथ साथ मुसाफिर जाँच अभियान बारीकी से करें इसमें कोताही न बरतें अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी ।


इस संबंध में पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नागपुर स्थित सामाजिक संस्था फ्रीडम फर्म से पुलिस को सूचना मिली थी कि हृदोय कुमार शर्मा (20 वर्ष), निवासी ग्राम तोरफ नोआपारा, जिला जशोर, बांग्लादेश, एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे तोरवा थाना क्षेत्र के नहरपारा देवरीखुर्द में लेकर आया और शादी कर ली है


इस सूचना के आधार पर थाना तोरवा में धारा 141, 143, 143(4), 64(2)(m) भारतीय न्याय संहिता (BNS) और 4, 6 पॉक्सो एक्ट तथा पासपोर्ट अधिनियम 1946 की धारा 14A(B) के तहत मामला दर्ज किया गया।

वीवीआईपी प्रवास को देखते हुए बिलासपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है और वीवीआइपी प्रवास के दौरान अधीक्षक कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती ।यही कारण है आईपीएस रजनेश सिंह सतर्क है और समस्त गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखे हुए है ।बीती एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली आईपीएस अक्षय प्रमोद साबद्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नहरपारा देवरीखुर्द में दबिश दी। इस दौरान मौके से आरोपी हृदोय कुमार शर्मा को हिरासत में लिया गया और नाबालिग बालिका को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS