बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के ग्राम गनियारी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 480 लीटर महुआ शराब जब्त की है। यह शराब होली पर बेचने के लिए खेत में छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि शराब बनाने के लिए जमा किए गए 900 किलो लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

कोटा थाना प्रभारी आइपीएस सुमित कुमार ने बताया कि उन्हें गनियारी में महुआ शराब बनाए जाने और बेचे जाने की सूचना मिली थी। इससे पहले भी इस क्षेत्र में बड़ी मात्रा में शराब जब्त की जा चुकी है। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने गांव में दबिश दी। तलाशी के दौरान खेत में छिपाकर रखी गई 480 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से दूज कुमारी वर्मा (32), भरत स्वरूप वर्मा (38), छेदी लाल वर्मा (30) और समीर वर्मा (20) को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
कोटा क्षेत्र में सक्रिय हैं शराब तस्कर
कोटा क्षेत्र के कई गांवों में महुआ शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है। बताया जा रहा है कि अवैध कारोबार में लिप्त लोग पुलिस से बचने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। गनियारी सहित आसपास के इलाकों में कई बार शराब जब्ती की कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन अवैध धंधे पर अब तक पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो सका है। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि होली के मद्देनजर गांवों में विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि अवैध शराब की बिक्री को रोका जा सके। इसके लिए पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief