Explore

Search

September 12, 2025 3:02 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

होली से पहले गन्ना किसानों को बड़ी सौगात, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से 5.22 करोड़ रुपये का भुगतान

कवर्धा, 8 मार्च 2025 होली से पहले गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी आई है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों और निर्देशों के तहत भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना ने 7 मार्च 2025 को किसानों को 5.22 करोड़ रुपये का भुगतान जारी किया। इससे किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है।

अब तक 50.21 करोड़ रुपये का भुगतान

पेराई सत्र 2024-25 के दौरान गन्ना किसानों को 315.10 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया गया है। अब तक कारखाने द्वारा किसानों को कुल 50.21 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है, जिससे हजारों किसान लाभान्वित हुए हैं। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को समय पर भुगतान मिले।

इस पेराई सत्र में भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा कुल 2.78 लाख मीट्रिक टन गन्ने की पेराई की गई, जिससे 2.59 लाख क्विंटल शक्कर का उत्पादन हुआ। इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

“किसानों का हक और सम्मान सर्वोपरि” – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों के हक और सम्मान को प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा, “हमने सुनिश्चित किया कि होली से पहले किसानों को उनका मेहनताना मिले, ताकि वे खुशी और आत्मनिर्भरता के साथ त्योहार मना सकें। राज्य सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।”

सरकार के इस कदम से किसानों में उत्साह देखा जा रहा है। अब वे होली को हर्षोल्लास के साथ मना सकेंगे।

गन्ना किसान हैं अर्थव्यवस्था की रीढ़

श्री शर्मा ने किसानों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गन्ना किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उनके परिश्रम से ही हर घर तक मिठास पहुंचती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को उनके परिश्रम का पूरा मूल्य मिले और वे आर्थिक रूप से सशक्त बनें।

भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे प्रयासों से उनकी आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित हो रही है। यह भुगतान किसानों के लिए आर्थिक राहत के साथ-साथ होली की मिठास को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS